UPSC की तैयारी करते समय कैसे रखें मानसिक 'स्वास्थ्य का ख्याल
पहले से तैयारी कर रहे या सफल Candidates की समय समय पर सलाह लें
UPSC की तैयारी करते समय गुस्सा और चिड़चिड़ापन रहना स्वाभाविक है लेकिन इसे कंट्रोल करें
पुरानी असफलताओं,रोजगार की चिंता और समाज के तानों का डर, इन सभी से पहले से ही तैयार रहे
परिणाम की चिंता न करें
हर परीक्षा से पहले यह भी अससेस्मेंट करना चाहिए ताकि परीक्षा हॉल में आपकी मनोस्थति सही बनी रहे
रोज व्यायाम करें
अपनी Hobbies को जिंदा रखें
अच्छे मानसिक संतुलन के लिए अपनी हॉबीज आउए हैप्पी जॉन को जिंदा रखना जरूरी है।
हमारे देश मे UPSC के प्रति जैसा समाज का नजरिया है, इस वजह से युवाओं को लगता है की यही एक सफलता है, लेकिन किसी भी देश उन्नति के और भी तरीके हो सकते है।