1 जून से राजस्थान मे होंगे ये बड़े बदलाव, जाने आम आदमी पर क्या फर्क पड़ेगा

1 जून से राजस्थान मे होंगे ये बड़े बदलाव, जाने आम आदमी पर क्या फर्क पड़ेगा | Rules Change from 1 June in Rajasthan, how will be affect the common person Read all information, राजस्थान 1 जून 2023 से कोन कोनसे नियम बदलेंगे। राजस्थान मे 1 जून से किस किस चीज के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे, पढ़ें सभी जानकारी हिन्दी मे।

1 जून से राजस्थान मे होंगे ये बड़े बदलाव, जाने आम आदमी पर क्या फर्क पड़ेगा
1 जून से राजस्थान मे होंगे ये बड़े बदलाव, जाने आम आदमी पर क्या फर्क पड़ेगा

राजस्थान मे 1 जून से क्या क्या राहत मिलने वाली है

1 जून से राजस्थान मे निम्न चीजों पर राहत मिलने वाली है-

1. 100 यूनिट घरेलू बिजली बिल फ्री होगा

जैसा आपको विदित है राजस्थान मे 24 अप्रैल 2023 से 30 जून तक महगाई राहत कैम्प (MRC) आयोजित किए जा रहे है, अतः जिन्होंने ने भी अपना रेजिस्ट्रैशन करवा लिया है उन्हे प्रति माह 100 यूनिट बिजली बिल फ्री होगा,

वही अगर आपका बीजी बिल की पीरीअड 2 माह की है तो आपको 200 यूनिट तक फ्री बिल होगा, यह आम लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है।

2. 1 जून से 500 रुपए में मिलेगा घरेलू सिलेंडर

राजस्थान मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल के घरेलू गैस कनेक्शन धारकों को मात्र 500 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिलेगा।

3. इलेक्ट्रिक वाहनों के दामों मे हो सकती है बढ़ोत्तरी

1 जून 2023 से राजस्थान में इलेक्ट्रिक वाहनों के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है,  भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी को अब घटा दिया है. जिसका असर गाड़ी खरीदने वालों पर दिखेगा. बता दें, सब्सिडी को 15 से घटाकर 10 रुपये कर दिया गया है. ऐसे में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स 25 से 30 हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं।

4. अब बैंक ढूंढ-ढूंढकर लौटाएंगे पैसा- RBI

बैंकों में करोड़ों रुपए लावारिस पड़े हुए हैं. जिसके लिए अब 1 जून 2023 से RBI इन लावारिस पड़े पैसों के वारिस को खोजने के लिए कैम्पैन चलाने जा रही हैं. जिसका नाम है 100 Days 100 Pays . इस अभियान के तहत बैंक 100 दिन में टॉप 100 लावारिस पड़े रुपयों को उनके मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी.

5. राजस्थान के किसानों को मिलेगी 2000 यूनिट फ्री बिजली बिल

1 june 2023 से राजस्थान के किसानों को खुशखबरी मिलने वाली है, किसानों को 2000 यूनिट बिजली बिल फ्री मिलेगी जिन्होंने महगाई राहत कैम्प मे रेजिस्ट्रैशन करवाया है।

6. 1 जून से लागू- वृद्धावस्था पेंशन न्यूनतम 1000 रुपए मिलेगी

राजस्थान मे वृद्ध लोगों को पेंशन न्यूनतम 1000 रुपए मिलने वाली है, यह लाभ 1 जून के बाद होने वाले पेमेंट पे मिलेगी।

7. रसोई गैस महंगी या सस्ती हो सकती है

हर महीने के पहले दिन LPG, CNG और PNG के दाम तय किये जाते हैं, रसोई गैस की कीमतों में इस दौरान 2 महीनों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ती या घटती हैं ये देखने वाली बात होगी, और जून मे चांस ज्यादा है।

यह भी पढ़ें – Make PAN Card through Aadhar Instant

Leave a Reply