Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 For Vacancy 4588. नमस्कार दोस्तों आज दिनांक 29/10/2021 को राजस्थान पुलिस विभाग ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की विस्तृत विज्ञापन किया जारी. कुल 4588 पदों पर होगी भर्ती. कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल ड्राईवर, और कांस्टेबल टेलीकम्यूनिकेशन के लिए होगी पुलिस भर्ती.

Rajasthan police Constable Recruitment 2021
Rajasthan police Constable Recruitment 2021

Important Date and Exam Fee

Exam Fee Important Date
GEN/Creamy Layer OBC/MBC – 500/- Rs.
EWS/OBC/SC/ST – 400 /- Rs.
Online Form Start Date – 10/112021 To 03/12/2021

Age Criteria For Police Constable Recruitment 2021

  • आयु की गणना 01/01/2022 को आधार मानकर होगी.
  • सभी केटेगरी के लिए कुल 1 वर्ष की छुट दी गयी है.
केटेगरी निम्न तिथि के बाद का जन्म ना हो निम्न तिथि से पूर्व का जन्म ना हो
General 01.01.200402.01.1998
OBC/SC/ST/MBC/EWS01.01.200402.01.1993
राज्य सरकार के कर्मचारियों से सम्बंधित आशार्थियों
और कर्तव्यों का पालन करते हुए मारे गए पुलिस कर्मचारियों/ अधिकारीयों के आश्रित
01.01.200402.01.1992
भूतपूर्व सैनिक 01.01.200402.01.1979

Selection Procedure Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

साथियों राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा. सबसे पहले 150 अंक की लिखित परीक्षा होगी जितने भी कैंडिडेट इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे कुल पदों के 15 गुना अभिर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

परीक्षा का चरण कांस्टेबल सामान्य/ दूर संचार कांस्टेबल ड्राईवरबेंड
लिखित परीक्षा 150 150 लागू नहीं
शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 2020
दक्षता परीक्षा लागू नहीं 30 30
विशेष योग्यता (NCC/ होम गार्ड /डिप्लोमा )20 लागू नहींलागू नहीं
अंको का योग 200 200 50

शारीरिक दक्षता परीक्षा Raj. Police Constable Recruitment 2021

साथियों राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में फिजिकल के लिए कुल 5 किलोमीटर की रेस आयोजित की जाएगी जिसकी अवधि और अंक निम्नानुसार होंगे-

पदनाम पुरुष महिला भूतपूर्व सैनिक ट्राइबल सबप्लान क्षेत्र के
अनु. जाति अनु.जनजाति
कुल अंक
कांस्टेबल सामान्य/ पुलिस दूर संचार 25 मिनट 35 मिनट 30 मिनट 30 मिनट 30
कांस्टेबल चालक/बैंड 25 मिनट 35 मिनट 30 मिनट 30 मिनट 20

Syllabus Of Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

साथियों इस बार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में ऑफलाइन मोड में ओएमआर बेस्ड करवाया जाएगा. परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम पुलिस विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक नकारात्मक काटा जाएगा. नीचे हम आपको टेबल के माध्यम से सिलेबस बताने जा रहे है-

विषय प्रश्न अंक
विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान6060
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसायिक मुद्दे 35 35
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बंधित कानून 10 10
राजस्थान का इतिहास, भूगोल, कला, संस्कृति, राजनीती व आर्थिक स्थति इत्यादि 45 45
कुल 150 150

Rajasthan Police के पुराने पेपर डाउनलोड करें क्लिक करें

Important Links Apply Online

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website https://www.police.rajasthan.gov.in/

How To Apply Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

  • Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Form Will Starting From 10.11.2021 to 03.12.2021.
  • To Apply Online Go tohttps://sso.rajasthan.gov.in/ Signin Using Your Credential.
  • Go to Recruitment 2 Portal And Select Ongoing Recruitment in Police Constable Recruitment
  • Fill The Form Carefully.
  • We Advised To Candidate Please Read Official Notification Before Apply The Online Form.

How Much Salary Of Rajasthan Police Constable

नियुक्ति के उपरांत 2 वर्षों के कालावधि के परिवीक्षाधीन प्रशिक्षनार्थी के रूप में कुल 14600 रूपए मासिक दे होंगे. उसके पश्चात् 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर पे मैट्रिक्स लेवल – 5 के अनुसार दैनिक भत्ते आदि होंगे.

Best Book For Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

दोस्तों राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 के लिए हम आपको नीचे बेस्ट बुक का सुझाव देने जा रहे आप इस बुक को अपने नजदीकी बुक स्टोर से या ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है.

Leave a Reply