Rajasthan Patwari Computer Important Questions

Rajasthan Patwari important Computer Questions In Hindi. Patwar Rajasthan Computer Exam Related Questions PDF free download, Important questions for patwar rajasthan bharti, Previous Year Patwari Computer questions PDF free download. नीचे दिए गए प्रश्न परीक्षा के अंतिम समय में ताबूत में कील साबित होंगे इन्हें एक बार जरूर पढ़े और अपना पटवारी बन्ने का सपना साकार करें.

Rajasthan Patwari Computer Important Questions
Rajasthan Patwari Computer Important Questions

Rajasthan Patwar Computer Previous year questions

1. कंप्यूटर में “OS” का पूरा रूप क्या है?
(a) Operating System
(b) Output System
(c) Organizational Software
(d) Open Source
उत्तर: (a) Operating System

2. कंप्यूटर में, “CPU” का पूरा नाम क्या है?
(a) Central Processing Unit
(b) Computer Processing Unit
(c) Control Processing Unit
(d) Core Processing Unit
उत्तर: (a) Central Processing Unit

3. कंप्यूटर में, “RAM” का पूरा रूप क्या है?
(a) Random Access Memory
(b) Read Access Memory
(c) Randomized Access Memory
(d) Read and Modify Memory
उत्तर: (a) Random Access Memory

Rajasthan Patwari Computer Important Questions

4. कंप्यूटर में, “GUI” का पूरा नाम क्या है?
(a) Graphical User Interface
(b) General User Interface
(c) Graphic User Input
(d) General User Input
उत्तर: (a) Graphical User Interface

5. कंप्यूटर में, “WWW” का पूरा रूप क्या है?
(a) World Whole Web
(b) World Wide Web
(c) Wide World Web
(d) World Web Wide
उत्तर: (b) World Wide Web

6. कंप्यूटर में, “ISP” का पूरा रूप क्या है?
(a) Internet Service Provider
(b) Internet System Provider
(c) Internal Service Provider
(d) Internal System Provider
उत्तर: (a) Internet Service Provider

7. कंप्यूटर में, “LAN” का पूरा रूप क्या है?
(a) Local Area Network
(b) Local Access Network
(c) Long Area Network
(d) Limited Area Network
उत्तर: (a) Local Area Network

Rajasthan Patwari Computer Important Questions

8. कंप्यूटर में, “URL” का पूरा रूप क्या है?
(a) Universal Resource Locator
(b) Uniform Resource Locator
(c) Universal Reference Locator
(d) Uniform Reference Locator
उत्तर: (b) Uniform Resource Locator

9. कंप्यूटर में, “VLAN” का पूरा रूप क्या है?
(a) Virtual Local Area Network
(b) Visual Local Area Network
(c) Virtual Long Area Network
(d) Visual Long Area Network
उत्तर: (a) Virtual Local Area Network

10. कंप्यूटर में, “ROM” का पूरा रूप क्या है?
(a) Read Only Memory
(b) Random Only Memory
(c) Read and Modify Memory
(d) Random Access Memory
उत्तर: (a) Read Only Memory

Rajasthan Patwari Computer Important Questions

Rajasthan Patwari Computer Important Questions

11. कंप्यूटर में, “BIOS” का पूरा रूप क्या है?
(a) Basic Input Output System
(b) Binary Input Output System
(c) Buffered Input Output System
(d) Binary Integrated Operating System
उत्तर: (a) Basic Input Output System

12. कंप्यूटर में, “OCR” का पूरा रूप क्या है?
(a) Optical Character Recognition
(b) Optical Code Recognition
(c) Optimal Character Retrieval
(d) Optimal Code Retrieval
उत्तर: (a) Optical Character Recognition

13. कंप्यूटर में, “DNS” का पूरा रूप क्या है?
(a) Domain Name Server
(b) Domain Network System
(c) Dynamic Network Service
(d) Dynamic Name Server
उत्तर: (a) Domain Name Server

14. कंप्यूटर में, “SQL” का पूरा रूप क्या है?
(a) Structured Query Language
(b) Standard Query Language
(c) Systematic Query Language
(d) Sequential Query Language
उत्तर: (a) Structured Query Language

Rajasthan Patwari Computer Important Questions

15. कंप्यूटर में, “SMTP” का पूरा रूप क्या है?
(a) Simple Mail Transfer Protocol
(b) Simple Message Transfer Protocol
(c) Systematic Mail Transfer Protocol
(d) Systematic Message Transfer Protocol
उत्तर: (a) Simple Mail Transfer Protocol

16. कंप्यूटर में, “GUI” संबंधित सॉफ्टवेयर का उदाहरण है:
(a) Microsoft Excel
(b) Microsoft Word
(c) Microsoft PowerPoint
(d) Microsoft Windows
उत्तर: (d) Microsoft Windows

17. कंप्यूटर में, “JavaScript” किस टाइप की भाषा है?
(a) Markup Language
(b) Programming Language
(c) Scripting Language
(d) Styling Language
उत्तर: (c) Scripting Language

18. कंप्यूटर में, “LAN” और “WAN” के बीच मुख्य अंतर क्या है?
(a) अपरिवर्तनीयता
(b) स्थानीयता
(c) व्यापारिकता
(d) प्रदेशीयता
उत्तर: (b) स्थानीयता

19. कंप्यूटर में, “HTML” का पूरा रूप क्या है?
(a) Hyperlinks and Text Markup Language
(b) Hyper Text Markup Language
(c) Hyper Transfer Markup Language
(d) Hyperlinks Transfer Markup Language
उत्तर: (b) Hyper Text Markup Language

20. कंप्यूटर में, “JPEG” का पूरा रूप क्या है?
(a) Joint Photographic Experts Group
(b) Joint Photographic Encoding Group
(c) Joint Picture Encoding Group
(d) Joint Picture Experts Group
उत्तर: (a) Joint Photographic Experts Group

Rajasthan Patwari Computer Important Questions

Rajasthan Patwar 2021 Exam Computer Important Questions

  1. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? –किलोबाइट 
  2. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना 
  3. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? –आउटपुट 
  4. सीपीयू के एएलयू में होते हैं –रजिस्टर 
  5. Rajasthan Patwari Computer Important Questions
  6. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर 
  7. . माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है –माइक्रोचिप 
  8. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? –चतुर्थ 
  9. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज 
  10. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? –आयरन ऑक्साइड 
  11. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
  12. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है –जावा 
  13. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिएसबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है –जावा 
  14. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड 
  15. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? –व्यावसायिक कार्य 
  16. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान 
  17. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है –फ्लोचार्ट 
  18. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा –फोरट्रॉन 
  19. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड  वड्र्स 
  20. पास्कल है –कंप्यूटर की एक भाषा
  21. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI  
  22. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है –मदरबोर्ड 
  23. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं –सर्किट बोर्ड 
  24. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं –स्लॉट 
  25. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार 
  26. Rajasthan Patwari Computer Important Questions
  27. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर 
  28. . हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है –नेटवर्क 
  29. डम्ब टर्मिनल क्या है? –सेंट्रल कंप्यूटर 
  30. इंटरनेट का अर्थ है –नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क 
  1. बैकअप क्या है? –सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि 
  2. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट
  3. . स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? –रूट डाइरेक्टरी 
  4. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है –यूजर फ्रेंडली 
  5. . वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन 
  6. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना 
  7. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –  डाउनलोडिंग 
  8. . ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर  Rajasthan Patwari Computer Important Questions
  9. चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है 
  10. अरिथमेटिक ऑपरेशन –में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है। 
  11. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट 
  12. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? –स्पैम 
  13. . ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? –इंटरनेट पर बिजनेस करना 
  14. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? –एडिटिंग 
  15. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? –रिकॉर्ड  
  16. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
  17. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? – कैरेक्टर सेट 
  18. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक 
  19. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन 
  20. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? –डाट मैट्रिक्स प्रिंटर 
  21. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा 
  22. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? –प्वाइंटिंग डिवाइस 
  23. E.D.P. क्या है? –इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

Computer Function Key (F1- F12 ) के उपयोग

Leave a Reply