Rajasthan JVVNL Recruitment 2020

Rajasthan JVVNL Recruitment 2020 For 9000 Vacancies. Rajasthan Bijli Board recruitment 2020 For JEn AEn, Technical Helper, LDC, And Junior Accountant Total 9000 Vacancy Apply Online Form.

JVVNL Recruitment 2020: Rajasthan’s All Five Power Companies Has Recriutment For 9000 Engineers And Other official Staff.

JVVNL Recruitment 2020

jvvnl vacancy 2020

राजस्थान बिजली बोर्ड भर्ती 2020: राजस्थान की सभी पांचों विधुत कंपनियों में 9000 पदों जिनमें JEn AEn, Technical Helper, LDC, And Junior Accountant की भर्तियां शामिल है. मुख्यंमंत्री ने बजट 2020 घोषणा के बाद बिजली कंपनियों से विभागों से केडर स्ट्रेंथ के हिसाब से प्रस्ताव मांगे है. बिजली कंपनियों में करीब 2000 जेईएन व एईएन की भर्ती होग. ऊर्जा विभाग में अधिकारीयों के 5171 पद, तकनीकी सहायक के 5500 तथा कमर्शियल अस्सिटेंट के 1100 पदों पर भर्ती होगी।

JVVNL Recruitment 2020 For 9000 Vacancy

राजस्थान की जोधपुर , जयपुर, अजमेर डिस्कॉम सहित 5 बिजली कंपनियों में इंजीनियर व् कर्मचारियों की भर्ती के लिए अब केवल एक आवेदन ही करना होगा. अब अभ्यर्थियों को अलग अलग कंपनियों के लिए अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

एक पद के लिए पांचों कम्पनयों में एक ही आवेदन करना होगा आवेदन करते समय ही अभ्यर्थियों को पोस्टिंग की वरीयता देनी होगी. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर नियमानुसार होगा.

अब बिजली कंपनी भर्ती में वेटिंग लिस्ट जारी नहीं होगी। ऐसे में नौकरी छोड़कर जाने या पद खाली होने पर वेटिंग लिस्ट वालों को मौका नहीं मिलेग. RAJASTHAN JVVNL Recruitment 2020 Vacancy के पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है.

अधिक जानकारी के लिए समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करते रहे।

Vacancy In Rajasthan Electricity Board In Huge No. OF Vacancies. राजस्थान विधुत विभाग में 9000 पदों पर यह एक भर्ती होगी।

राजस्थान पुलिस परीक्षा तारीख गत वर्षों के पेपर्स

इसमें आईटीआई और इंजीनियर और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती होगी। इसमें शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास से लेकर इंजीनियर डिग्री तक राखी जाएगी।

इसमें पदों के हिसाब से अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रहेगी। लेखाकार , लेखाधिकारी टेक्निकल हेल्पर आदि पद होंगे।

इससे बिजली वितरण कंपनियों में स्टाफ की पूर्ति होने से कार्य में भी तेजी आएगी।

No. Of Vacancies Demand By The Company Officials

  • Officers Vacancy(अधिकारीयों के पद ) – 5151
  • Technical helper (तकनीकी सहायक )- 5500
  • Commercial Assistant – 1100

Rajasthan JVVNL Recruitment Education Qualification

  • For JEn/AEn Post: Year Engineer Degree Or Equivalent Course.
  • For Commercial Assistant: Graduation Or Polytechnic Diploma or Equivalent Course
  • Other Post: 10th 12th ITI

JVVNL Bijli Board Vacancy 2020 Selection Process

  • Written Test (लिखित परीक्षा )
  • Skill test (कौशल परीक्षा )
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन )
  • Final Result (फ़ाइनल परिणाम )…..

Rajasthan Bijli Board recruitment 2020 Important Info

Name Of Department Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited
Total Vacancies9000
online Form Last dateUpdated Soon
category Wise Vacancy Updated Soon
Official websiteClick Here

राजस्थान पटवारी के गाठ वर्षों के पेपर्स PDF डाउनलोड करें

Leave a Reply