Maths Quiz No. 4

Maths Quiz No. No.4 For the aspirants Who are Preparing for govt job exams like SSC, RAILWAY, RPSC, POLICE, PATWAR and other competitive exams which is in asking for maths section. here we are providing Arithmetic Mathematics Topic LCM & HCF, Percentage, Profit & Loss. This quiz will more beneficial for SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC GD, RRB NTPC, RRB GROUP D, DELHI POLICE, RAJASTHAN POLICE, HARYANA POLICE, UPPSC, MPSC And All other Competitive Exams.

How To Start The Maths Quiz

  • Step1: Click On Start Quiz
  • Step2: Next And Previous Button For Questions Next And Prev.
  • Step3: Finish Quiz And Fill Your Entry
0%

Maths Quiz No. 4

1 / 10

एक पुस्तक विक्रेता किसी पुस्तक को 10% लाभ पर बेचता है, यदि वह उसे 4% कम मूल्य पर खरीदता है एवं 60 पैसा अधिक पर बेचता है, तो उसे 75/4 % का लाभ होता है. पुस्तक को  विक्रेता ने कितने रूपए में ख़रीदा था ?

2 / 10

दो पूर्ण संख्याओं का HCF 5 है और LCM 60 है, यदि उनमे से एक संख्या 20 है तो दूसरी संख्या होगी-

3 / 10

A ने एक घडी को B को 20% लाभ पर बेची एवं B ने उसे 10% हानि पर C को बेच दिया, यदि C ने वह घडी ₹  216 में खरीदी, तो A ने वह घडी कितने रूपए में खरीदी थी ?

 

4 / 10

किसी परीक्षा में 33% उत्तीर्ण अंक है, एक विद्यार्थी को उस परीक्षा में 210 अंक प्राप्त करते हुए तथा वह 21 अंक से फेल हो गया, परीक्षा के पूर्णाक कितने है ?

5 / 10

एक दूकानदार ₹ 114 प्रति किग्रा की दर से बादाम बेचता है, और 5% हानि उठाता है, यदि वह इसे ₹ 126 प्रति किग्रा की दर से बेचे तो क्या होगा –

6 / 10

तीन घंटियाँ एकसाथ 08:00 बजे बजी थी, तीनो घंटियाँ क्रमशः 8 मिनट, 10 मिनट, एवं 20 मिनट के अन्तराल पर बजती है, तो फिर वे सभी एकसाथ कब बजेंगी ?

 

7 / 10

दो संख्याओं का LCM और HCF क्रमशः 4284 और 34 है, यदि उनमे से एक संख्या 204 हो, तो दूसरी संख्या होगी –

8 / 10

किसी संख्या का 40% का 16%, 8 है, तो वह संख्या है –

9 / 10

यदि किसी संख्या का 10% इसी संख्या से घटाया जाए तो परिणाम 1800 होता है, वह संख्या है –

10 / 10

6 किसी राशि के 12% का मान 108 है, वह राशि है-

Your score is

The average score is 27%

0%

Previous Maths Quiz

Q.1 दो संख्याओं का योगफल 45 है, उन संख्याओं का अंतर उनके योगफल का 1/9 गुना है, संख्याओं का लघुत्तम समावर्त्ये होगा –
(A) 100 (B) 150
(C) 250 (D) 200
Q.2 तीन घण्टियाँ क्रमशः 30 सेकंड, 40 सेकंड तथा 60 सेकंड के अन्तराल पर बजती है, 30 मिनट में वे कितनी बार एकसाथ बजेंगी ?
(A) 10 (B) 15
(C) 16 (D) 30
Q.3 वह बड़ी-से-बड़ी संख्या क्या है जिससे यदि 34, 90 तथा 104 को भाग दें, तो प्रत्येक दशा में समान शेष बचता है ?
(A) 7 (B) 15
(C) 14 (D) 12
Q.4 A को B से 30% अधिक अंक मिलते है. B, अ से कितने प्रतिशत कम अंक प्राप्त करता है ?
(A) 41/3 (B) 300/13
(C) 73/3 (D) 262/13
Q.5 यदि चावल का भाव पहले से 25% बढ़ जाए तो एक मनुष्य कितने प्रतिशत कम चावल ख़रीदे की उसका खर्च पहले के बराबर रहे ?
(A) 10 (B) 30
(C) 20 (D) 100/3

Q.6 रूपए 200 का 40% + 150 का 30% का मान होगा ?
(A) 120 (B) 125
(C) 135 (D) 145
Q.7 एक चुनाव में केवल दो उम्मीदवार थे, उम्मीदवार जिसे 43% मत प्राप्त हुए, दुसरे उम्मीदवार द्वारा 420 मतों से पराजित हो गया. मतदान में कितने मत डाले गए ?
(A) 860 (B) 840
(C) 1300 (D) 3000
Q.8 एक परीक्षा में 60% विधार्थी उत्तीर्ण हुए, यदि अनुत्तीर्ण विधार्तियों की संख्या 400 है, तो परीक्षा में कुल कितने विधार्थी सम्मिलित हुए ?
(A) 400 (B) 460
(C) 340 (D) 1000
Q.9 यदि एक विद्यालय के विद्यार्थियों में 70% लड़के तथा 504 लड़कियां हो, तो लड़कों की संख्या बताइए ?
(A) 1176 (B) 1008
(C) 1208 (D) 3024
Q.10 किसी संख्या का 200%, 90 है, तो उस संख्या का 80% कितना होगा ?
(A) 144 (B) 72
(C) 36 (D) 50

Latest Post

Leave a Reply