Indian History Test No. 5

Indian History Test No. 5 for the aspirants of govt competitive exams. दोस्तों यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारीकर रहे है तो यह टेस्ट आपके लिए अति उपयोगी शाबित होगा. यह टेस्ट SSC, UPSC, RPSC, SSC CGL, SSC CPO, SSC CHSL, RAILWAY, RRB NTPC, RRB GROUP-D, REET, CTET, UPTET, आदि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है. अतः आपको Indian History Test जरूर देना चाहिए.

Contents

How To start Indian History Test

  • Step1: नीचे बॉक्स में दिए गए “Start Test” पे क्लिक करें.
  • Step2: प्रश्न आने शुरू हो जाएँगे आप दिए गए चार विकल्पों में से सही एक विकल्प चुन सकते है.
  • Step3: अंत में “Finish” बटन पे क्लिक करें और रेटिंग दें, यदि कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेन्ट करें.
0%

Indian History Test No. 5

1 / 10

ब्राह्मणवाद, जिसे की आज तक श्रेष्ठ वर्ग के रूप में समझा जाता है, की जड़ें थी-

 

2 / 10

Q.2 चित्रकलाओं में व्रहद पैमाने के भित्ति चित्रों ने लघुचित्र शेली का मार्ग प्रशस्त किया-

3 / 10

4 ‘राजद्रोही- फकीर’ अर्थात महात्मा गाँधी के साथ फरवरी-मार्च 1931 में समानता की शर्तों पर ब्रिटिश सरकार की बातचीत पर सबसे जोरदार विरोध किसने किया ?

4 / 10

1857 ई. में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?

 

5 / 10

सिन्धु घाटी सभ्यता किसके लिए प्रसिद्ध थी ?

 

6 / 10

भारत का व्यापरिक सम्बन्ध सबसे पहले किस यूरोपीय देश से स्थापित हुआ ?

7 / 10

शास्त्रीय संगीत के सिद्धांत की विवेचना की गई है –

 

8 / 10

‘भारतीय पुनर्जागरण’ का पिता किन्हें मन जाता है ?

 

9 / 10

‘बुलंद दरवाजा’ निम्न में से कहाँ पर स्थित है ?

 

10 / 10

‘जातक’ पवित्र ग्रन्थ है ?

 

Your score is

The average score is 58%

0%

Previous Indian History Test No. 4

Q.1 नरमदल तथा गरमदल के बीच मतभेद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सम्मलेन हुआ था ?
(A) कोलकाता (B) लाहौर
(C) मुंबई (D) सूरत
Q.2 विभिन्न धार्मिक साम्यवादीयों तथा अन्य दलों द्वारा प्रदर्शित की गई अलगाववादी प्रथा निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट लक्षण था ?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 (B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
Q.3 किसके काल में ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्रों का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ ?
(A) डफरिन (B) डलहौजी
(C) लिटन (D) कर्जन
Q.4 रूपए का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था ?
(A) शेरशाह (B) जहांगीर
(C) अकबर (D) हुमायूँ
Q.5 राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया ?
(A) गयासुदीन तुगलक (B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद-बिन-तुगलक (D) फिरोज तुगलक

Download Now Important Books Pdf

Rakesh Yadav Maths Book Class Notes PDF DownloadCLICK HERE
Ghatna Chakra Modern History PDF Downlad CLICK HERE

Q.6 अंग्रेजों के द्वारा भारत में अपना सबसे पहला कारखाना किस जगह पर स्थापित किया गया था ?
(A) मद्रास (B) अजमेर
(C) बोकारो (D) सूरत
Q.7 1940 ई. में विनोबा भावे ने व्यक्तिक सत्याग्रह कहाँ से प्रारंभ किया था ?
(A) नडियाद, खेडा (गुजरात ) (B) पवनार, महाराष्ट्र से
(C) पुन्नापरा, वायलार(केरल ) से (D) गुण्टूर, आंध्रप्रदेश से
Q.8 सविनय अवज्ञा आन्दोलन किया गया –
(A) एनी बीसेंट द्वारा होमरूल की घोषणा के बाद (B) बंगाल के विभाजन के बाद
(C) दांडी मार्च के बाद (D) कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज्य की घोषणा के बाद
Q.9 निम्नलिखित में से कोनसा एक्ट, भारत में समस्त ब्रिटिश संवेधानिक प्रयोगों में से सबसे अल्पकालिक सिद्ध हुआ ?
(A) गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1919 (B) द इंडियन कोंसिल एक्ट, 1909
(C) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 (D) गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1935
Q.10 वह कोनसा भारतीय नेता था जिसने बनारस के राजा शिवप्रसाद के साथ 1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन का विरोध किया ?
(A) बदरुद्दीन तैयब (B) नवाब अब्दुल लतीफ़
(C) सैय्यद अहमद खान (D) मोहम्मद अली जिन्ना

Latest Post

Leave a Reply