Indian History Quiz No. 4

Indian history Quiz no. 4 Important for aspirants of govt job. इस quiz में हमने मध्यकालीन भारत एवं आधुनिक भारत के टॉपिक कवर किए है, अतः जो भी विद्यार्थी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उन्हें ये Indian History Quiz जरूर देना चाहिए.

0%

Indian History Quiz No. 4

1 / 10

सविनय अवज्ञा आन्दोलन किया गया –

2 / 10

राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया ?

3 / 10

विभिन्न धार्मिक साम्यवादीयों तथा अन्य दलों द्वारा प्रदर्शित की गई अलगाववादी प्रथा निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट लक्षण था ?

4 / 10

अंग्रेजों के द्वारा भारत में अपना सबसे पहला कारखाना किस जगह पर स्थापित किया गया था ?

 

5 / 10

1940 ई. में विनोबा भावे ने व्यक्तिक सत्याग्रह कहाँ से प्रारंभ किया था ?

6 / 10

निम्नलिखित में से कोनसा एक्ट, भारत में समस्त ब्रिटिश संवेधानिक प्रयोगों में से सबसे अल्पकालिक सिद्ध हुआ ?

 

 

7 / 10

वह कोनसा भारतीय नेता था जिसने बनारस के राजा शिवप्रसाद के साथ 1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन का विरोध किया ?

8 / 10

नरमदल तथा गरमदल के बीच मतभेद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सम्मलेन हुआ था ?

9 / 10

किसके काल में ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्रों का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ ?

10 / 10

रूपए का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था ?

 

Your score is

The average score is 60%

0%

SBI बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Kiran Publication Maths Book Pdf For SSC

Previous Indian History Quiz 

Q.1 1906 ई. में राजनेतिक संगठन के रूप में मुस्लिम लीग का गठन कहाँ पर हुआ था ?

(A)  लखनऊ      (B) ढाका

(C) लाहौर         (D) अलीगढ

Q.2 सातवाहन राज्य में गोदावरी तट का एक बड़ा नगर कोनसा था ?

(A)  प्रतिष्ठान         (B) अरिक्कमेंदु

(C) कोराक्कई        (D) मस्की

Q.3 ताजमहल के निर्माण में भारत और किस देश के विषेसज्ञों का सहयोग है ?

(A)  ईराक        (B) मिश्र

(C) पर्सिया        (D) चीन

Q.4  तमिल साहित्य ‘शिलाप्पदिकारम’ के रचयिता कोन है ?

(A)  भारती          (B) तिरुवल्लुवर

 (C) एलांगो          (D) करिकलन

Q.5 वह चोल राजा, जिसे ‘गंगाई कोंडन’ कहा जाता है ?

(A)  राजराजन           (B) राजेंद्रन  

(C) कुलोतुन्गन           (D) मनुनिमी

 Q.6 ‘इंडिया डिवाइडेड ’ नामक पुस्तक इनमे से किसने लिखी ?

(A)  महात्मा गाँधी             (B) लाला लाजपत राय

(C) डॉ राजेन्द्र प्रसाद            (D) मोलाना अबुल कलाम आज़ाद

Q.7 गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चांदी के सिक्कों को क्या कहते थे ?

(A)  पण           (B) कार्षापण  

(C) दीनार          (D) रुप्यका

Q.8 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस अधिवेशन में पूर्ण राज्य स्वीकार कर लिया ?

(A)  कोलकाता          (B) कराची  

(C) लाहौर               (D) इलाहबाद

Q.9 भारत को स्वतंत्रता देने का ब्रिटिश विचार किस कारण बदल गया ?

1. द्वितीय विश्व युद्ध के प्रभाव के कारण

2. ब्रिटेन की सरकार बदल जाने के कारण

3. भारत में राष्ट्रीयता के बढ़ते ज्वार के कारण

(A) 1 तथा 2               (B) 2 तथा 3

(C) 1 तथा 3                (D) 1,2,3, सभी कारण

Q.10 दांडी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान ‘रघुपति राघव राजा राम ’ का संगीतकार किसको जाना जाता है ?

(A) मल्लिकार्जुन मंसूर            (B) कृष्णराव शंकर पंडित

 (C) दिगम्बर विष्णु पलुस्कर       (D) ओंकारनाथ ठाकुर 

Latest Post

Leave a Reply