General Science Online Test No. 6

General Science Online Test no. 6 Important For the upcoming sarkari exams. Dear Aspirants if you are Preparing for the SSC, UPSC,UPPCS, RPSC, SSC CGL, SSC CPO, RAILWAY, RRB NTPC, RRC GROUP-D This Online Test Can Help you for boost your preparation. In this online test content Previous year asked questions and exam oriented questions series.

0%

General Science Online Test No.6

1 / 10

निम्न में से किस युग्म में खुला परिसंचरण तंत्र होता है ?          [ SSC 10+2 2010]

2 / 10

निम्न जंतुओं में से किस्मे तंत्रिका तंत्र नहीं पाया जाता है ?  [SSC 10+2 2010]

 

3 / 10

शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डोल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते है ?                                                 [SSC CGL 2011]

 

 

4 / 10

सबसे बड़ा स्तनधारी कौन-सा है?

 

5 / 10

मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है-      [UPPCS 2011]

 

6 / 10

निम्न में से किस जंतु में, त्वचा एक स्वसन अंग है ?

 

7 / 10

चमगादड़ निम्नलिखित किस कारण से अँधेरे में उड़ सकते है ?

[SSC Grad 2010]

 

8 / 10

प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक है –

 

9 / 10

उड़ने वाला स्तनधारी है-

 

10 / 10

5 निम्नलिखित में से कौन-सा सांप जहरीला नही है ?

 

Your score is

The average score is 48%

0%

Previous General Science Online Test No. 5

Q.1 हार्मोन इन्सुलिन का उत्पादन होता है-
(A) पाचन ग्रंथि की एल्फा कोशिकाओं से (B) पाचन ग्रन्थि की बीटा कोशिकाओं में
(C) थायरोइड ग्रन्थि की एल्फा कोशिकाओं में (D) अग्नाशय ग्रंथि में
Q.2 निम्नलिखित में से कौन एक जीवित जीवाश्म कहलाता है ?
(A) ड्रायोन्टेरिज (B) साइकस
(C) पाइनस (D) इनमे से कोई नहीं
Q.3 मनुष्य के शारीर में कौनसा रक्त समूह सर्वदाता है ?
(A) B (B) A
(C) AB (D) O
Q.4 मनुष्य के शारीर में पित्त कहाँ बनता है ?
(A) मुह में (B) आंत में
(C) आमाशय में (D) पित्ताशय में
Q.5 टायफाइड शरीर के कौनसे भाग को प्रभावित करता है ?
(A) अग्नाशय (B) आमाशय
(C) आंत (D) तंत्रिका तंत्र

Download SSC Kiran Maths Book PDF Direct

Q.6 CH3OH किसका रासायनिक सूत्र है ?
(A) एल्कोहाल (B) मैथिल एल्कोहल
(C) प्रोपिल एल्कोहाल (D) ब्युटिल एल्कोहाल
Q.7 आधुनिक आवर्त सारिणी किसने प्रस्तुत की ?
(A) मैंडलीफ (B) बैरी
(C) मोजले (D) रदरफोर्ड
Q.8 ‘लॉफिंग गैस’ किसे कहा जाता है ?
(A) नाइट्रस ऑक्साइड (B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) अमोनिया (D) एसीटिलीन

Q.9 एक स्वतंत्र रूप से लटका चुम्बक सदा ठहरता है, वह दिशा कौनसी होती है ?
(A) पूर्व-उत्तर (B) उत्तर-दक्षिण
(C) दक्षिण-पश्चिम (D) उत्तर-पश्चिम
Q.10 यदि लोलक की लम्बाई चार गुना की जाए, तो लोलक का झूलने का समय (अवधि) होगी-
(A) घटेगी (B) दोगुना बढ़ेगी
(C) एक-चोथाई हो जाएगी (D) चार गुना हो जाएगी

Leave a Reply